हिन्दुस्तान का पाॅलीटिक्स
आज के दौर में मैं तरुण कुमार बहुत ही एक गंभीर बात बताने जा रहा हूं क्योंकि आज के दौर में हम जितना ही विकास की ओर आगे जा रहे हैं इस तरह से आज के नेता भी उसे और नीचे की ओर ले जाने का प्रयास कर रहे हैं।
हिन्दुस्तान का पाॅलीटिक्स
आज के दौर में समझ में और पॉलिटिक्स में अंतर आया है कि अब जाति और धर्म के रूप में दो मुख मुद्दा छाया हुआ है। अगर आपको हम कहें कि वर्तमान स्थिति में सरकार बनाने के लिए समाजको जाति धर्म के नाम पर विकृति फैलाने का काम कर रहे हैं और समाज में विद्वेष भरने काम जोर शोर से जो कहीं भी उचित नहीं है।
हिन्दुस्तान का पाॅलीटिक्स
पहले के नेता जो रहते थे वह समाज को जोड़ने का काम क्या करते थे क्या समस्याहै उसका निदान खोजने में लगे रहते थे लेकिन आज केवल जाति और धर्म में उलझा करके जनता से जाति के नाम पर लड़ा करके वोट मांगा जा रहा है।
भारत के समाजमें विकास की गति तेज हुई है तो जाति धर्म आग को आज नेतासब सुलगाने में पीछे नहीं हट रहें हैं। मेरा हिदुस्तान पूरी दुनिया में युवा देश कहा जाता है और यहां परिवारों की जनसंख्या बहुत ही अधिक है। और यहां के हर युवा मेहनत करने में पीछे नहीं है पूरे देश दुनिया में अपना जलवा बिखेर रहे हैं।
युवा और पाॅलीटिक्स
आज के युवा को और आगे आकर अपना योगदान राजनीति में देना होगा तभी जाकर समाज को विकास हो सकता हैं। समाज के विकास के लिए सबसे महत्वपूर्ण बात है ।आज के युवा पीढ़ी को आगे आकर पाॅलीटिक्स में अपना समय देकर के आगे बढ़ाना होगा।
हिंदुस्तान का पाॅलीटिक्स आज उसे दौड़ से गुजर रहा है।